जापान में 21 अक्टूबर को होगा नये प्रधानमंत्री का चुनाव



टोक्यो, 17 अक्टूबर (वार्ता)  जापान में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों ने शुक्रवार को  श्री शिगेरु इशिबा की जगह एक नए प्रधानमंत्री का चुनाव 21 अक्टूबर को कराने पर सहमति व्यक्त की। 
जापान के अखबार योमिउरी ङ्क्षशबुन की रिपोर्ट के अनुसार, सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कॉन्स्टीट््यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ जापान ने 21 अक्टूबर को निवर्तमान प्रधानमंत्री इशिबा के उत्तराधिकारी के चयन के लिए संसदीय मतदान कराने पर सहमति व्यक्त की है। इसी दिन संसद का  सत्र भी बुलाया जाएगा।

संतोष 
वार्ता
ननन

#जापान