बिहार की जनता NDA के साथ खड़ी है- शांभवी चौधरी

पटना, 7 अप्रैल - राहुल गांधी की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी जी को पता होना चाहिए कि वो बिहार के लिए अतिथि ही थे और हमेशा अतिथि ही रहेंगे। बिहार की जनता NDA के साथ खड़ी है। जो पद यात्रा उनकी लंबी चलनी चाहिए थी, वो शुरू होते ही खत्म हो गई। बिहार की जनता उनको एक स्पष्टिकरण बिहार विधानसभा चुनाव के बाद दे देंगे। राहुल गांधी का बिहार आना असफल रहेगा। 

#बिहार
# जनता
# NDA
# शांभवी चौधरी