RJD सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है- सम्राट चौधरी
पटना, 25 मार्च - बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "नीतीश सरकार को ये(RJD) लोग तेजस्वी सरकार लिखते हैं। ये लोग गुंडागर्दी से सरकार बदलना चाहते हैं। बिहार की जनता तय करेगी। आपको(लालू यादव) 5 बार NDA ने हराया। आपकी पत्नी को भी हराया और आपके बेटे तेजस्वी को भी 3 बार NDA हरा चुका है। RJD सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है।
#RJD
# राजनीतिक
# सम्राट चौधरी