RJD विधायकों ने OBC को 65% आरक्षण के मुद्दे पर किया प्रदर्शन
पटना (बिहार), 25 मार्च - RJD विधायकों ने स्लोगन वाली टीशर्ट पहनकर OBC को 65% आरक्षण के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
RJD नेता तेजप्रताप यादव ने कहा, "हमारी मांग स्पष्ट है। OBC को 65% आरक्षण की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे सांसद भी आज दिल्ली संसद में ये मुद्दा उठा रहे हैं। बिहार के लोगों के साथ छल हुआ है।
#RJD
# विधायकों
# OBC
# प्रदर्शन