हैंड ग्रेनेड मामले पर अमन अरोड़ा ने प्रताप सिंह बाजवा को घेरा
चंडीगढ़, 13 अप्रैल - पंजाब के मंत्री और पंजाब AAP अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर कहा कि पंजाब में 50 ग्रेनेड मिलने की जानकारी न तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को थी और न ही पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों को। फिर प्रताप सिंह बाजवा को यह जानकारी कैसे मिली? मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इस सूचना के सोर्स का खुलासा करें और पंजाब पुलिस के साथ सहयोग करें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्या वे यह कहना चाह रहे हैं कि पंजाब के 3 करोड़ पंजाबियों की जान उनके सोर्स की पहचान छिपाने से कम महत्वपूर्ण है? या तो वे झूठ बोल रहे हैं, या फिर उनके आतंकवादियों और पाकिस्तान ISI से सीधे संबंध हैं।