भारत की न्याय व्यवस्था पूरी तरह निष्पक्ष है - दिनेश शर्मा

लखनऊ, 15 अप्रैल - ED द्वारा दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियोजन शिकायत दर्ज किए जाने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि वैधानिक कार्रवाई हर व्यक्ति के लिए समान है। संस्थाएं स्वतंत्र हैं। ना तो सरकार उन पर कोई दबाव डालती है और न ही कोई सरकार से सीधे निर्देश लेता है। मैं समझता हूं कि अगर कोई तथ्य मांगता है तो उसे उसको प्रस्तुत करना चाहिए और अपना पक्ष रखना चाहिए। मैं समझता हूं कि जांच एजेंसी ने हमेशा अपना काम किया है। भारत की न्याय व्यवस्था पूरी तरह निष्पक्ष है।

#भारत की न्याय व्यवस्था पूरी तरह निष्पक्ष है - दिनेश शर्मा