Jammu-Kashmir के Ramban में भूस्खलन और बाढ़ से तबाही, ट्रक तक समा गए मलबे में 

जम्मू-कश्मीर, 21 अप्रैल - ऐसी तबाही कि छोटी गाड़ियां तो दूर, ट्रक तक मलबे में समा गए। रामबन में जहां देखो, वहां टूटी गाड़ियां और मलबे के अलावा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन और अचानक आयी बाढ़ से तबाही का मंज़र दिख रहा है।  लेकिन प्रशासन द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि मलबे को हटाया जाए और जीवनशैली को दोबारा व्यवस्थित किया जा सके। हालांकि, अभी इसमें काफी समय लगने वाला है। 

#Jammu-Kashmir
# Ramban
# भूस्खलन
# तबाही
# ट्रक