रामबन:पहलगाम के हादसे के बाद मुझे मौका मिला कि मैं यहां आऊं:उमर अब्दुल्ला


रामबन,, 26 अप्रैल -रामबन, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "पहलगाम के हादसे के बाद मुझे मौका मिला कि मैं यहां आऊं। मैं यहां के हालात देखना चाहता था और यहां के लोगों को ये भरोसा दिलाना चाहता था कि उनके इस मुश्किल दौर में हम उनके साथ हैं... टूरिस्ट को निशाना(पहलगाम आतंकी हमला) बनाया गया था क्योंकि उनका मकसद था कि कश्मीर से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला जाए..."

#रामबन:पहलगाम