सुजुकी मोटर के पूर्व सीईओ ओसामु सुजुकी (मरणोपरांत) को मिला पद्म विभूषण

नई दिल्ली, 28 अप्रैल - सुजुकी मोटर के पूर्व सीईओ ओसामु सुजुकी (मरणोपरांत) को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। उनके बेटे और सुजुकी मोटर के सीईओ तोशीहिरो सुजुकी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

#सुजुकी मोटर के पूर्व सीईओ ओसामु सुजुकी (मरणोपरांत) को मिला पद्म विभूषण