हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो - चिराग पासवान

पटना (बिहार), 30 अप्रैल - केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि हमारी एक जो लंबे समय से इच्छा और मांग थी, आज हर देशवासी की उस इच्छा को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा करने का कार्य किया है। आज एक बार फिर से साबित हो गया है कि हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो, गरीबों के हित में हो।

#हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो - चिराग पासवान