अमूल ने दूध की कीमतों में किया संशोधन, कल से लागू होंगी नई कीमतें
नई दिल्ली, 30 अप्रैल - अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल भैंस दूध, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल गाय दूध की कीमतों में संशोधन किया है। कीमतों में 2 रुपये की वृद्धि हुई है। यह कल सुबह, 1 मई 2025 से लागू होगा।
#अमूल ने दूध की कीमतों में किया संशोधन
# कल से लागू होंगी नई कीमतें