सिर्फ जातिगत जनगणना से देश में सुधार नहीं होगा - प्रशांत किशोर
बांका (बिहार), 30 अप्रैल - जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर कहा कि हमें ऐसी किसी जनगणना या सर्वे से कोई दिक्कत नहीं है, जिससे समाज के बारे में बेहतर जानकारी मिले लेकिन सिर्फ जातिगत जनगणना हो जाने मात्र से देश में सुधार नहीं होगा बल्कि गणना के आधार पर जो निष्कर्ष निकलकर आए और सरकार उस पर काम करेगी तब सुधार होगा।
#सिर्फ जातिगत जनगणना से देश में सुधार नहीं होगा - प्रशांत किशोर