कल से खोले जायेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
केदारनाथ, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 1 मई - उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 का आगाज हो रहा है, जिसके साथ ही अब भक्तों को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाने हैं। ऐसे में बाबा केदार के दरबार को भव्य फूलों से सजाया जा रहा है। बता दें कि केदारनाथ धाम, बारह ज्योतिर्लिंगों और उत्तराखंड के चार धामों में से एक है। शीतकाल के दौरान में केदारनाथ धाम में बर्फबारी के चलते कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद ग्रीष्मकाल में केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाते हैं, जहां बाबा केदार 6 महीने तक दर्शन देते हैं।
#कल से खोले जायेंगे केदारनाथ धाम के कपाट