तीनों सरकारों का समन्वय बहुत अच्छा है:परवेश वर्मा


नई दिल्ली, 5 मई दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "दिल्ली में तीनों सरकार एक ही पार्टी की है और तीनों सरकारों का समन्वय बहुत अच्छा है... 4 दिन पहले हुई बारिश में हमने देखा कि सरकार के शिकायत केंद्र(कंप्लेंट सेंटर) में फोन गए। अब उन सभी का एक ही सिस्टम बने, उसके लिए हम चाहते हैं कि यहां NDMC, MCD, PWD, DDA और जल बोर्ड का एक ही कमांड सेंटर बनाएं... इसके बाद हम दिल्ली को जल भराव की स्थिति में एक ही नंबर देंगे..."

#:परवेश वर्मा