भारत की लीडरशिप और भारतीय सेना दोनों पूरी तरह से मजबूत हैं - राज्यवर्धन राठौड़

नर्मदा (गुजरात), 7 मई - ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ये नया भारत है। ये भारत जो उसपर टेढ़ी आंख से देखता है, उसकी आंख निकालने की हिम्मत और काबिलियत रखता है। ये हमने दुनिया को बार बार बता दिया। भारतीय सेना को प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को टारगेट चुनने की, समय चुनने की और दंड देने की खुली छूट दी थी। भारत की लीडरशिप और भारतीय सेना दोनों पूरी तरह से मजबूत हैं। 

#भारत की लीडरशिप और भारतीय सेना दोनों पूरी तरह से मजबूत हैं - राज्यवर्धन राठौड़