ऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली, 8 मई - ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने मात्र 25 मिनट में सटीक हमला कर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों सहित 9 आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट कर दिया। हमले के बाद सरकार ने आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे। इस बीच, विपक्षी नेताओं को जवाबी उपायों और भविष्य की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
#ऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक