विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 19-24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

नई दिल्ली, 18 मई - विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 19-24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री तीनों देशों के नेतृत्व से मिलेंगे और अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर चर्चा करेंगे।

#डॉ. एस जयशंकर