हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली, 24 मई - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें हिमाचल प्रदेश को 2032 तक आत्मनिर्भर राज्य बनाने के राज्य सरकार के विजन से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही इस दिशा में योजनाएं बनाकर और मौजूदा योजनाओं को मजबूत बनाकर प्रयास कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की पहलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य को उदार वित्तीय सहायता देने और राज्य को देय धनराशि जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध किया।
#हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात