गुलाम नबी आजाद की तबीयत हुई खराब
नई दिल्ली,28 मई ऑल पार्टी डेलिगेशन के साथ कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत खराब हो गई।ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों और नेताओं का डेलिगेशन विभिन्न देशों के दौरे पर हैं। इसी ऑल पार्टी डेलिगेशन में कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत खराब हो गई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद को मंगलवार को कुवैत के सर्वदलीय डेलिगेनश के दौरे के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके साथ विदेश दौरे पर गए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब हम गुलाम नबी आजाद से अस्पताल में मिलने गए तो उनकी आंखें भर आईं।
# गुलाम नबी आजाद