प्रधानमंत्री का दौरा पूर्वनिर्धारित है :विजय चौधरी


पटना,28 मई  बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर JDU नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री का दौरा पूर्वनिर्धारित है और बिहारवासियों के हित में है। प्रधानमंत्री जब भी आते हैं बिहार को कुछ सौगात देते हैं और सौगात विकास योजनाओं के रूप में होती है। कल उनका दौरा है। कई योजनाओं की घोषणा होगी। जिससे बिहार का विकास होगा। पहले से भी सारे बिहारवासी देख रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की अभूतपूर्व तरक्की हो रही है।"

#प्रधानमंत्री