PMMSY स्कीम से बदली मुज़फ़्फ़र की क़िस्मत

राजौरी (जम्मू-कश्मीर), 30 जून - पीरपंजाल की हसीन वादियों में बसा जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले का थन्नामंडी इलाक़ा, अब मछली पालन की एक नई पहचान बना रहा है। यहां के Karyote गांव के रहने वाले मुज़फ़्फ़र हुसैन ने अपने इरादों और मेहनत से वो कर दिखाया, जो आज़ तक किसी ने नहीं किया था। वो राजौरी ज़िले के पहले ऐसे प्रगतिशील किसान हैं जिन्होंने खुद के दम पर 25,000 ट्राउट फिश के बीज तैयार किए। ये काम उन्होंने सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना यानी पीएमएमएसवाई स्कीम के तहत शुरू किया, जो अब पूरे ज़िले के लिए इंस्पिरेशन बन गया है। 
 

#PMMSY स्कीम
# मुज़फ़्फ़र