तेलंगाना के फार्मा प्लांट में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, 26 घायल
सांगरेडी (तेलंगाना), 30 जून - अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इस ज़िले में एक फार्मा प्लांट में संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।
#तेलंगाना के फार्मा प्लांट में विस्फोट से 8 लोगों की मौत
# 26 घायल