विधानसभा विशेष सत्र: ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ सदन की कार्यवाही शुरू
चंडीगढ़, 11 जुलाई- पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का आज (11 जुलाई) दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ शुरू हो गई है। आज सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर एक महत्वपूर्ण मसौदा विधेयक पेश करेगी। इसके अलावा, बांधों की सुरक्षा से सीआईएसएफ को हटाने से संबंधित 5 विधेयक पेश किए जाएंगे।
बता दें कि सत्र पूरी तरह से हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल कानून-व्यवस्था, लैंड पूलिंग और नशाखोरी के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। हालाँकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि विपक्ष को सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे और बेअदबी पर कानून सभी दलों से विचार-विमर्श के बाद ही बनाया जाएगा। कानून पारित करके सलाहकार समिति को भेजा जाएगा।
विधायक करमबीर सिंह घुम्मन दसूहा बस स्टैंड की खस्ता हालत का मुद्दा उठाएँगे। इसके बाद 5 विभागों की रिपोर्ट पेश की जाएगी।
इनमें रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी होशियारपुर, सीजीसी यूनिवर्सिटी मोहाली, पंजाब दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2025, पंजाब श्रम कल्याण निधि संशोधन विधेयक 2025 और पंजाब पशु क्रूरता निवारण संशोधन विधेयक 2025 शामिल हैं।