राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दी
नई दिल्ली, 29 जुलाई - राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने बताया कि 'ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी वही हैं, जिन्होंने पहलगाम में आतंकी हमला किया। फोरेंसिक जांच से भी पुष्टि हो गई है कि ये तीनों वही आतंकी हैं। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का प्रभावी प्रदर्शन था। 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर लोगों को मारा। सीमापार से आतंकवाद के जरिए भारत को तोड़ने की लगातार कोशिश हो रही। इसके बाद पीएम मोदी ने तीनों सेनाओँ के प्रमुखों के साथ बैठक की और उन्हें भारत के निर्णायक जवाब की पूरी छूट दी ताकि आतंक के आकाओं को स्पष्ट संदेश चला जाए कि भारत कठोर कार्रवाई करेगा और हर उस हद तक जाएगा, जो जरूरी होगा। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं हर पहलू पर गहराई से अध्ययन किया। जिसमें आतंकियों को निशाना बनाया जाए और आम नागरिकों को कोई नुकसान न होने पाए। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी और उनके हैंडलर मारे गए हैं।'