गढ़शंकर पंचायत समिति के मानसोवाल जोन से कांग्रेस जीती
गढ़शंकर, 17 दिसंबर (धालीवाल) - गढ़शंकर पंचायत के मानसोवाल जोन से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कमल किशोर (कमल कटारिया) 1252 वोट लेकर जीते हैं। यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह को 901 वोट और बीजेपी उम्मीदवार करण कुमार को 737 वोट मिले।
#गढ़शंकर पंचायत समिति के मानसोवाल जोन से कांग्रेस जीती

