इंटरनेशनल कानूनों और UN चार्टर का पालन नहीं हो रहा - शशि थरूर

वायनाड, (केरल), 4 जनवरी (ANI) - कांग्रेस MP शशि थरूर ने वेनेजुएला की राजधानी पर US हमले पर कहा, "यह एक बहुत बड़ी घटना है। ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई देश दूसरे देश पर हमला करे और किसी ऐसे देश के प्रेसिडेंट को बंधक बना ले जो UN का सदस्य हो।

मैं यह सरकार पर छोड़ता हूं कि वह अपनी राय बताए। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल कानूनों और UN चार्टर का पालन नहीं हुआ है। हम इंटरनेशनल मामलों में एक आम नियम देख रहे हैं, जिसके हम सभी के लिए बहुत गंभीर नतीजे होंगे। हर देश को अपनी डिप्लोमेसी को उसी हिसाब से बदलना होगा..."

#इंटरनेशनल कानूनों और UN चार्टर का पालन नहीं हो रहा - शशि थरूर