डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल, मरीज़ परेशान

नई दिल्ली, 2 जनवरी - केंद्र सरकार ने सख्ती का रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल (एनएमसी) से पीछे नहीं हटेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि डॉक्टरों की मांग पर कई बार अलग-अलग स्तरों पर चर्चा हो चुकी है। सहमति बनाने के बाद ही सरकार बिल लेकर आई है। बिल का उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा को आगे बढ़ाना, भ्रष्टाचार खत्म करना और डाक्टरों की संख्या बढ़ाना है। गौरतलब है कि इस बिल के विरोध में देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल आज सुबह छह बजे से शुरू हो गई है। जिसमें करीब 3 लाख डॉक्टर शामिल हो रहे हैं। प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पतालों के ओपीडी ठप रहने की आशंका है। हालांकि इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी फिर भी मरीज़ों को काफ़ी परेशानी हो सकती है।