अंबेडकर जयंती पर विकास कर रहे पिछड़े जिलों का दौरा करेंगे मोदी

नई दिल्ली, 10 जनवरी - अंबेडकर जयंती के अवसर पर मोदी सरकार तेजी से विकास कर रहे पिछड़े जिलों को सम्मानित करने की तैयारी कर रही है। नीति आयोग ने सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े 115 पिछड़े जिलों को चुना था, जहां विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर उन जिलों का दौरा करेंगे, जहां सबसे ज्यादा तरक्की हुई है। ये जानकारी नीति आयोग के एक अधिकारी ने दी है।