कलबुर्गी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा 

नई दिल्ली, 10 जनवरी - कर्नाटक के जाने-माने तर्कवादी और शोधकर्ता एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामले की जांच एसआईटी से कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष न्यायालय ने इस मर्डर केस की जांच अदालत की निगरानी में कराए जाने को लेकर केंद्र से जवाब तलब किया है। उन्होंने दो हफ्तों में जवाब मांगा है। बता दें कि अगस्त 2015 में कलबुर्गी (77) को सिर से सटाकर गोली मारी गई थी। कल्याण नगर के उनके घर पर किसी के खटखटाने के बाद उन्होंने दरवाजा खोला था। उनकी हत्या करने वाले अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।