रिफाइनरी में काम न मिलने से भड़के लोग

रामा मंडी, 17 जनवरी (अमरजीत सिंह लहरी) : स्थानीय शहर के समीप 18 हज़ार करोड़ की लागत से बनी गुरु गोबिंद सिंह रिफाईनरी में गांव के नौजवान को रोज़गार न मिलने से दुखी गांव कणकवाल, रामा, फुल्लोखारी, रामसरा, तरखाणवाला के लोगों ने रिफाईनरी गेट पर धरना लगा कर काली झंडी दिखा कर रिफाइनरी प्रबंधंक के खिलाफ  जमकर नारेबाज़ी की गई। इस मौके पर पिन्दर चहल, गुरप्रीत सिंह कणकवाल, जगमीत सिंह सिद्ध रामा ने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह तेल शोधक कारखाने इर्द-गिर्द के गांवों की जमीन पर बनाई गई है, जिस कारण इर्द-गिर्द के गांवों में काफी  लोग प्रदूषण से पीड़ित हैं, परंतु रिफाइनरी प्रबंधंकों द्वारा पास के गांवों के नौजवानों को नौकरी पर नहीं रखा जाता है। उन्होंने कहा कि रिफ ाईनरी में सारी लेबर और मुलाजिम बाहर वाले राज्यों के हैं। गांव वासियों ने कहा कि रिफाइनरी के प्रदूषण में हम रह रहे हैं, और हमारी ज़मीनों पररिफाइनरी  बनी है और हमारे ही बच्चों का रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंनेरिफाइनरी प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि रिफाइनरी द्वारा जल्दी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया और हमारे बेरोजगार नौजवानों को नौकरी पर नहीं रखा गया तो, यह संघर्ष शुरू कर के रिफाइनरी  के तीनों गेटों पर धरना लगा कर रिफाइनरी में प्रवेश बंद कर के रिफाईनरी को ही बंद कर दिया जाएगा।रिफाइनरी  के प्रबंधक ने जब इस रिफाईनरी के प्रशासन के साथ फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि रिफाइनरी  की तरफ  से जो भी नौजवान कंपनी की योग्यता पूरी करता है, उसको मैरिट के आधार पर रखा जाता है,रिफाइनरी की तरफ से काम देने में कोई पक्षपात नहीं किया जाता, रिफाईनरी में 50 प्रतिशत कर्मचारी आस-पास के गांवों के हैं। अमन कानून किसी भी व्यक्ति को भंग नहीं करने देंगे : धरने की सूचना मिलते डीएसपी तलवंडी साबो बरिन्द्र सिंह गिल्ल, थाना प्रमुख रामा संजीव मित्तल, चौकी इंचार्ज बलविन्दर सिंह गिल्ल ने भारी मात्रा में पुलिस बल की टुकड़ियां ले कर मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण किया। रामा थाना प्रमुख इंस्पैक्टर संजीव कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अमन कानून की स्थिति भंग नहीं करने देंगे।