नौजवान भविष्य का निर्माता : सिद्ध

बटाला, 17 जनवरी (वनीत गोयल) : नौजवान वर्ग भविष्य का निर्माता है, जो किसी भी स्थिति को बदलने की समर्था रखता है और अब समय है कि नौजवानों के लिए विशेष नीति बनाई जाए, जोकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शीघ्र बनाई जा रही है। इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब के पर्यटन व सभ्याचारक मामलों के मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्ध  ने आज बटाला में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान किया। स. सिद्ध ने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने दस वर्ष के दौरान नौजवान पीढ़ी को दिशाहीन करके रख दिया है, परंतु अब मौजूदा पंजाब सरकार द्वारा स्थिति में बदलाव लाकर नौजवान पीढ़ी को नई व अच्छी दिशा दी जाएगी, ताकि पंजाब के नौजवान अपनी किस्मत बदल सके। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को काबिल बनाना पड़ेगा ताकि राज्य की दशा व दिशा बदली जा सके, क्योंकि राज्य अंदर 58 प्रतिशत लोग नौजवानी से संबंधित हैं, परंतु बदकिस्मती है कि आज तक नौजवानी के लिए कोई विशेष नीति ही नहीं बन सकी। स. नवजोत सिंह सिद्ध ने कहा कि पंजाब में नौजवान पीढ़ी के पास डिग्रियां तो बहुत हैं, परंतु नौकरियां नहीं हैं जबकि पंजाब की जवानी ने विदेशों में सख्त मेहनत करके अपना नाम कमाया है तो वो ऐसा यहां रहकर क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के साथ खड़ा होना होगा और बढ़िया वातावरण व सही दिशा देनी होगी। सिद्ध ने कहा कि कुल हिंद कांग्रेस के प्रधान श्री राहुल गांधी नौजवान पीढ़ी को आगे लाने की सोच रहे हैं और उन्होंने निजी तौर पर मिलकर अपील की है कि वो 23 मार्च को खटकड़कलां में आएं और स. भगत सिंह के शहीदी दिवस को नौजवान शक्ति दिवस के तौर पर मनाया जाए।