फेसबुक पर 60 लाख भारतीयों द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण 

नई दिल्ली, 19 जनवरी (एजैंसी) : भारत  में 60 लाख से ज्यादा फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन फीचर के माध्यम से खुद को रक्तदाता के रूप में पंजीकृत करके फेसबुक को देश में सबसे बड़ा ऑनलाइन रक्तदाता पंजीकरण मंच बना दिया है। फेसबुक के स्वास्थ्य विभाग कीउत्पादन अधिकारी हेमा बुदराजू ने  बताया, ‘‘हम फेसबुक पर समुदायों की सहायता व सुरक्षा के उपाय खोजने वाली टीम का हिस्सा हैं। हमने फेसबुक पर कई ऐसी पोस्ट देखीं, जिनमें रक्त की जरूरत बताई गई थी। इस पहल को शुरू करने की प्रेरणा हमें यहीं से मिली।’’ फेसबुक ने गुरुवार को हैदराबाद में एनजीओ एनटीआर ट्रस्ट के साथ ‘रक्तदान मुहिम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस फीचर की शुरुआत के बाद भारतीय फेसबुक उपभोक्ताओं ने रक्तदान का आग्रह करने वाले हजारों स्टेटस पोस्ट किए और फेसबुक ने कई जरूरतमंदों को कम से कम एक रक्तदाता की तलाश करते हुए पाया। फेसबुक ने भारत में यह फीचर 2017 के अक्टूबर में शुरू किया था। एनटीआर ट्रस्ट रक्तदाताओं और जरूरतमंदों को मिलाने के लिए फेसबुक के साथ काम कर रहा है। इसके तहत एक मुहिम चलाई गई है जिसमें देशभर में 250 से भी ज्यादा रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे अपने रक्तदान शिविर के लिए फेसबुक पर इवेंट क्रियेट करते हैं। इसके बाद नजदीकी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिये सूचित कर दिया जाता है।’’