नैशनल आरकाइव लंदन 80 हज़ार रुपए में करेगा शहीद ऊधम सिंह से संबंधित फाइलें जारी

अमृतसर, 22 जनवरी : शहीद-ए-आज़म स. ऊधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को फांसी दिए जाने के पश्चात् ब्रिटिश सरकार द्वारा शहीद से संबंधित दस्तावेज़ों के जारी करने पर 100 वर्ष के लिए पाबंदी लगाई गई थी। उक्त में से कुछ फाइलें ब्रिटिश लाइब्रेरी व शेष ‘दी नैशनल आरकाइव लंदन’ में सुरक्षित रखी गई थीं। अब लंदन के ‘दी नैशनल आरकाइव म्यूज़ियम’ ने उनके पास मौजूद फाइलों में से शहीद की फांसी से संबंधित चार फाइलों को जारी करने की घोषणा की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए शहीद ऊधम सिंह के जीवन पर आविष्कार कर कई पुस्तकें लिख चुके राकेश शर्मा ने ‘अजीत समाचार’ को बताया कि ‘दी नैशनल आरकाइव लंदन’ ने शहीद की फांसी से संबंधित फाइल नम्बर 2/761 को 290.40 पौंड, फाइल नम्बर 2/ 728 को 256.30 पौंड, फाइल नम्बर 1/ 1177 को 177.10 पौंड व फाइल नम्बर 9/ 872/ 1 को 184.80 पौंड में जारी करने की घोषणा की है। इन चारों फाइलों की कुल कीमत 908.60 पौंड अर्थात् 80 हज़ार 383 रुपए रखी गई है। इन फाइलों को जारी करवाने हेतु लम्बे समय से जद्दोजहद करते आ रहे शर्मा ने कहा कि उक्त फाइलों के सामने आने पर कई ऐसी गुप्त जानकारियां सामने आएंगी, जिनका शहीद ऊधम सिंह की गिरफ्तारी व शहादत से संबंधित इतिहास की पुस्तकों में कोई विवरण दर्ज नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जून 1997 में भी शहीद ऊधम सिंह वैल्फेयर ट्रस्ट, ब्रिटिश व इंडियन वर्कज़र् एसोसिएशन ग्रेट ब्रिटेन ने शहीद ऊधम सिंह से संबंधित पांच फाइलें; एम.ई.पी.ओ. 3/ 1743, पी.सी.ओ.एम. 9/ 872, पी एंड जे (एस) 466/ 36, एच.ओ. 144/ 21444 व एच.ओ. 144/ 21444 को जारी करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इन फाइलों के जारी होने पर शहीद की ज़िंदगी से संबंधित कई ऐसे तथ्यों बारे जानकारियां सार्वजनिक हुई थीं, जिनके बारे इस विषय के इतिहासकारों को भी ज्यादा जानकारी नहीं थी।उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई, 1940 को स. ऊधम सिंह को फांसी दिए जाने के बाद शहीद के पार्थिव शरीर पैंटोविले जेल के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था, जिसके 34 वर्ष बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ज्ञानी ज़ैल सिंह ने केन्द्र सरकार की सहायता से लंदन से शहीद की अस्थियां भारत मंगवाईं और 19 जुलाई 1974 को शहीद की अस्थियां भारत पहुंचने पर 31 जुलाई को विधिपूर्वक  अग्निभेंट की गईं।