इंडोनेशिया में ज़ोरदार भूंकप के झटके


जकार्ता, 23 जनवरी (एजेंसी) : इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर आज जबर्दस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी वजह से लोगों में दहशत फैल गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 आंकी गई और इसका केन्द्र सुकाबुमी शहर से 104 किलोमीटर पश्चिम में था और इसका अधिकेन्द्र जमीन में 33 किलोमीटर नीचे था। इसमें जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी जकार्ता में इमारतें जोर जोर से हिलने लगी।