पुलिस द्वारा पाकिस्तानी बच्चा मालगाड़ी से बरामद 

बठिंडा, 31 जनवरी (डॉ. पवन शर्मा): बठिंडा की थाना थर्मल पुलिस ने यूरिया खाद भरने के लिए जम्मू से बठिंडा पहुंची मालगाड़ी में एक नाबालिग पाकिस्तानी बच्चे को अपनी हिरासत में लिया है। जिससे प्राथमिक पूछताछ के दौरान विदित हुआ है कि उपरोक्त बच्चा जिसने अपना नाम इशफाक अली पुत्र मल्लम हुसैन पाकिस्तान के सरहदी इलाके का निवासी बताया है। जिसने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ के दौरान बताया कि वह 6 माह पूर्व गलती से भारतीय सरहद में दाखिल हो गया था। जिस पर फौज ने उसे पकड़ कर जम्मू के आरएस पुरा स्थित नाबालिग बच्चों के ऑब्जर्बेशन खाने में भर्ती करवा दिया था। इस संबंधित थर्मल पुलिस स्टेशन के एसएचओ शिव चंद ने बताया कि उपरोक्त बच्चे से संबंधित उनको सूचना मिली थी कि मालगाड़ी में एक अज्ञात बच्चा बैठा है जिस पर वह मौके पर पहुंचे और उपरोक्त बच्चे को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसने उनको बताया कि वह गलती के साथ सरहद पार करने के दोष में आरएस पुरा स्थित बच्चों की जेल में बंद था और 14 जनवरी को वहां से फ रार होकर विभिन्न स्थानों पर घूमता हुआ बठिंडा जंक्शन में राष्ट्रीय खाद कारखाने से खाद लेने पहुंची मालगाड़ी के रैक में यहां आ गया। उन्होंने बताया कि इस संबंधित आरएस पुरा और जम्मू पुलिस को सूचना दी गई है। जिसने यहां पहुंच कर उपरोक्त बच्चे की असली शिनाख्त और उसके बारे खुलासा करेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चे को जम्मू पुलिस के आने तक पूरी निगरानी में रखा हुआ है।