पाकिस्तान में श्रद्धा से मनाई गई शिवरात्रि

अमृतसर, 14 फरवरी (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के हैदराबाद, मानसेहरा, लियाक्तपुर, पेशावर, कराची, रावलपिंडी, मुल्तान, लाहौर सहित सिंध के शहरों में मंदिरों-शिवालयों में आज बुधवार हर-हर महादेव के जयकारों से श्रद्धालुओं द्वारा शिवरात्रि श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई। महाशिवरात्रि के मौके पर पाकिस्तान के ज़िला चकवाल स्थित हिन्दुओं के प्राचीन श्री कटासराज तीर्थ की यात्रा के लिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा वीज़ा जारी किए जाने के बावजूद भारतीय हिन्दू तीर्थ यात्रियों के वहां न पहुंचने के कारण चाहे कि श्री कटासराज में शिवरात्रि की रौनक फीकी रही परंतु बाकी शहरों के मंदिरों में हिन्दु श्रद्धालुओं की रौनकें लगी रहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईवैकूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (इटीपीबी) द्वारा शिवरात्रि मेले के मद्देनज़र यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ज़िले के प्राईवेट और सरकारी स्कूलों, कालेजों में तीन दिन के लिए सरकारी छुट्टी कर दी गई है। उक्त के अलावा हैदराबाद के गुरुपथ मंदिर श्री घाट, गिडू शिव मंदिर, राज्य सिंध के लियाकतपुर शहर में प्राचीन शिवालय, मीरपुर, मथैलो के बाबा कीमत राम दरबार, कराची के ककरी ग्राऊंड स्थित शिव मंदिर, क्लिफटन के श्री रत्नेश्वर मंदिर, श्री रामदेव शिव संतोष मंदिर (श्मशानघाट), एम.ए. जिन्हा रोड स्थित जय श्री स्वामी नारायण मंदिर, मोरिया खां गोत के छोटा गेट में रामा पीर मंदिर, लाहौर के कृष्णा मंदिर, मानसे हरा के चिट्टी गट्टी स्थित शिव मंदिर, पेशावर के प्राचीन शिव मंदिर और जुड़ा बाज़ार के हिन्दू दरगाह नामक शिवालय सहित रावलपिंडी के महर्षि वाल्मीकि मंदिर में शिवरात्रि उत्साह से मनाई गई। महिकमा ओकाफ और स्थानीय हिन्दू भाईचारे के लोगों द्वारा इस मौके पर लंगर आदि की व्यवस्था और दीपमाला भी की गई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कुछ शिवालय में शिवरात्रि मेला तीन दिन तक मनाया जाएगा।