फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी- भारतीय अध्यापिका ने बचाई थी पूरी कक्षा की जान



फ्लोरिडा, 20 फरवरी (हुसन लड़ोआ बंगा) : गत दिवस फ्लोरिडा के डगलस हाई स्कूल में हुई गोलीबारी दौरान एक भारतीय अमरीकी गणित अध्यापिका ने बहादुरी की मिसाल पेश करते अपने विद्यार्थियों को बचाने की हर संभव कोशिश की जब समूचे स्कूल में अंधाधुंध गोलियां चल रही थीं। शांता विश्वनाथन जिसको उसके विद्यार्थी मिसज़ भी कह कर बुलाते थे को 14 फरवरी वाले दिन एक हमलावर ने स्कूल में दाखिल होकर 17 लोगों को गोलियों से मार दिया था, जब दूसरी बार फायर अलार्म बजा तो कुछ अनहोनी का एहसास हुआ। विद्यार्थियों की कक्षा लगा रही उक्त अध्यापिका ने विद्यार्थियों को बाहर भेजने की अपेक्षा कलासरूम का दरवाज़ा बंद कर दिया और बच्चों को कहा कि कमरे के किसी कोने पर जाकर फर्श पर लेट जाएं। इस वारदात में बचे एक बच्चे की मां ने बताया कि विश्वनाथन के कारण आज उसका बच्चा व अन्य बच्चे सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि उक्त अध्यापिका ने तो पुलिस की स्वैट टीम के सदस्यों के लिए भी कमरे का दरवाज़ा खोलने से इन्कार कर दिया था।