पीएनबी घोटाला- धोखेबाज़ों को पकड़कर रहेगी सरकार : जेतली

नई दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा): पंजाब नैशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि बैंकिंग प्रणाली के साथ धोखाधड़ी करने वाले धोखेबाजों को सरकार पकड़कर रहेगी। पंजाब नेशनल बैंक और धोखाधड़ी के कथित साजिशकर्ता नीरव मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि बैंकों का प्रबंधन तंत्र अपने दायित्वों को ठीक से नहीं निभाया है और कसूरवार की पहचान करने में विफल रहा है। उन्होंने ऑडिटरों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें अपने आप से पूछना चाहिए कि वे अनियमितताओं को क्यों नहीं पकड़ पाते। साथ ही निगरानी करने वाली एजेंसियों से कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरुरत है कि अनियमिताओं को पकड़ने के लिए किस तरह की नयी प्रणालियों को अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निगरानी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छुटपुट मामलों को शुरु में ही पकड़ लिया जाए और उनकी पुनरावृत्ति न हो।
सी.बी.आई. जांच बैंक के मुख्यालय तक पहुंची
नई दिल्ली : सीबीआई ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी को 11,400 करोड़ रुपए की फज़र्ी गारंटी जारी किए जाने के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक के एक कार्यकारी निदेशक तथा नौ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से आज पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आयकर अधिकारियों ने चोकसी से संबद्ध 20 परिसरों पर छापे भी मारे। प्रवर्तन निदेशालय की जांच आज छठे दिन भी जारी रही। एजेंसी के प्रमुख कर्नल सिंह ने वैश्विक धन शोधन एजेंसियों की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया ताकि वह जांच की निजी तौर पर निगरानी कर सकें।  ईडी के एक अधिकारी ने बताया ‘‘मोदी और चोकसी से संबद्ध 13 परिसरों की तलाशी के दौरान करीब 10 करोड़ रुपए मूल्य की सम्पत्ति जब्त की गई।’’  एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी ओर सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कम्पनियों के आठ वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों तथा गीतांजलि समूह के दस अधिकारियों से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापे मुम्बई, पुणे, सूरत, हैदराबाद, बेंगलुरु और कुछ अन्य शहरों में चोकसी से जुड़ी 13 कम्पनियों में मारे गए। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के 110 से अधिक अधिकारियों के दल ने कुल 20 परिसरों पर छापे मारे।