पाकिस्तान में सीनेट सदस्यों का चुनाव आज

इस्लामाबाद, 03 मार्च - पाकिस्तान में आज सीनेट की सीटों के लिए मतदान होंगे। पाकिस्तान सीनेट में छ: सालों के लिए 104 सांसदों का चुनाव होता है। लेकिन इनमें से आधे हर तीन साल बाद अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद रिटायर हो जाते है। आनुपातिक प्रतिनिधित्व के माध्यम से प्रांतीय और राष्ट्रीय विधानसभा द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से नए सांसद चुने जाते हैं। इस बार 135 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग (ईसीपी) के अनुसार चार प्रांतीय और राष्ट्रीय विधानसभा भवनों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव सुबह 9 बजे शुरू होंगे और 4 बजे तक वोटिंग होगी।