मेघालय में आज सीएम पद की शपथ लेंगे कोनराड संगमा

नई दिल्ली, 06 मार्च - पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में आये चुनावी नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। संगमा करीब सुबह 10:30 बजे शपथ लेंगे। कोनराड के साथ करीब 11 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और मणिपुर के डिप्टी सीएम शामिल होंगे। बता दें कि कोनराड संगमा मेघालय के पूर्व मुख्‍यमंत्री और लोकसभा के पूर्व स्‍पीकर स्‍व.पीए संगमा के बेटे हैं।