स्काटलैंड में भारी बर्फबारी दौरान पंजाबी नौजवान ढिल्लों ने लोगों को मुफ्त दूध बांटा



गरेंजमाऊथ, 16 मार्च (परविन्द्र) : स्काटलैंड के प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय हरकीरत सिंह ढिल्लों के नौजवान सुपुत्र अमृत ढिल्लों ने भारी बर्फबारी के कारण दूध की कमी हो जाने के बाद लोगों को मुफ्त दूध बांटा। पिछले दिनों स्काटलैंड में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन ठप्प होकर रह गया था जिस कारण लोगों के रोज़ाना की प्रयोग वाली वस्तुओं की भी किल्लत पैदा हो गई थी। गरेंजसाऊथ में आइसक्रीम पार्लर के मालिक अमृत ढिल्लों जिसको स्वयं दूध की बहुत ज़रूरत थी, पिछले शुक्रवार अपनी माता की जीप लेकर बोनीहिल फार्म, बोनीब्रिज में बहुत ही बुरे मौसम में पहुंचा। उसने वहां अपने कारोबार से अतिरिक्त लोगों के लिए 220 लीटर दूध खरीदा। उसने अपनी दुकान से मुफ्त दूध देने का ऐलान किया तथा लोगों को अपील की कि वह उनसे पैसे नहीं लेगा परन्तु वह अपनी इच्छा अनुसार स्थानीय स्ट्रैथकारन अस्पताल के लिए चंदा दे सकते हैं।
लोगों ने अमृत ढिल्लों की हिम्मत तथा दरियादिली की दाद देते हुए अपनी इच्छा अनुसार दान दिया तथा दूध ले गए। अमृत ढिल्लों ने बताया कि ऐसे मौसम में वह महंगा दूध बेचकर ज्यादा पैसे बना सकता था परन्तु उसके स्वर्गीय पिता हरकीरत सिंह ढिल्लों जो 2015 में स्ट्रैथकारन अस्पताल में स्वर्ग सिधार गए थे, के दिए संस्कारों को भूल नहीं सकता। उसने कहा कि 220 लीटर दूध के बदले लोगों के 190 पौंड डान किए जो उसने स्ट्रैथकारन अस्पताल को दे दिए हैं।