रोहित भट्टी ने बूशू खेल में सिल्वर पदक जीता


गुरदासपुर, 16 मार्च (कमल शर्मा) : ईरान के शहर जदान में बूशू गेम्ज टूर्नामैंट हुए। इस टूर्नामैंट में गुरदासपुर के खिलाड़ी रोहित भट्टी गांव खोजेपुर ने 85 किलो वर्ग में भाग लिया।  सिल्वर पदक के लिए रोहित भट्टी का अफ्गानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद करीमी के साथ मुकाबला हुआ था, यह मुकाबला रोहित भट्टी ने 15-5 अंकों से जीत कर सिल्वर पदक जीता था।
आज ‘अजीत समाचार’ के उप कार्यालय में रोहित भट्टी ने बताया कि इससे पहले उसने नैशनल गेम्स खेली थीं जोकि आसाम में हुई थी, उसमें भी सिल्वर पदक जीता था। रोहित भट्टी ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी के मुकाबलों में भी भाग लिया था। उसमें भी उन्होंने कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षा के साथ इस वर्ष में होनी वाली नैशनल गेम्स के तैयारी कर रहा हूँ, मुझे विश्वास है कि नैशनल गेम्ज में भी शानदार प्रदर्शन करूंगा।