अमृतसर पासपोर्ट कार्यालय ने एक वर्ष में जारी किए डेढ़ लाख से अधिक पासपोर्ट

अमृतसर, 19 मार्च (सुरिन्द्र कोछड़) : भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट जारी किए जाने की शर्तों में नर्मी किए जाने संबंधी जारी किए गए आदेशों का अमृतसर स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसके चलते पासपोर्ट आवेदनकर्ता को एजैंटों के पास जाने तथा हज़ारों रुपए बर्बाद करने की अपेक्षा सीधे तौर पर कार्यालय से सम्पर्क करने तथा ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करनी की हिदायत दी जा रही है। स्थानीय रणजीत रैवेन्यू स्थित पासपोर्ट कार्यालय में आज पासपोर्ट अधिकारी कृष्ण कुमार ने विशेष बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन एनआरआई दूल्हों द्वारा अपनी भारत रहती पत्नियों के साथ किसी प्रकार की ज्यादती की जाती है, को रोकने हेतू संबंधित महिला द्वारा अपने एनआईआर पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने पर उसका पासपोर्ट बाऊंड कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अमृतसर पासपोर्ट कार्यालय को गत वर्ष 125,000 पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य दिया गया था, जबकि उनके द्वारा डेढ़ लाख पासपोर्ट जारी कर दिए गए हैं। कृष्ण कुमार के अनुसार पासपोर्ट जारी करते समय पुलिस जांच, वैरीफिकेशन सर्टीफिकेट, पहचान पत्र में कमियां रहने के अतिरिक्त ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करते समय आवेदनकर्ता द्वारा गलती किए जाने पर ही पासपोर्ट बनने में देरी की संभावना रहती है जबकि सही ढंग से ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने पर दूसरे ही दिन आवेदनकर्ता को कार्यालय बुला लिया जाता है। उधर स्थानीय मॉल रोड पर स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में सहायक पासपोर्ट अधिकारी राजकुमार बाली के साथ बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पासपोर्ट केन्द्र अमृतसर के साथ जोड़े गए ज़िला अमृतसर तरनतारन, फिरोजपुर, फाज़िल्का, फरीदकोट तथा मुक्तसर साहिब से प्रतिदिन पहले सिर्फ 450 आवेदनकर्ताओं को ही मुलाकात का समय दिया जाता था, जबकि अब 1050 पासपोर्ट आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन मिलने का समय दिया जा रहा है, जिनमें 1 हज़ार के लगभग आवेदनकर्ता बिना किसी एजैंट की सहायता लिए पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा 50-50 आवेदनकर्ताओं को पीसीसी (पुलिस क्लीयरंस सर्टीफिकेट) तथा तत्काल पासपोर्ट बनाने के लिए समय दिया जाता है। उन्होंने दावा किया कि किसी भी पासपोर्ट बनाने वाले एजैंट को कार्यालय के अंदर आने की अनुमति नहीं है। तत्काल में बनने वाले पासपोर्टों के देरी से बनने की खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने बताया कि तत्काल में पासपोर्ट बनाने के लिए अलग से विशेष प्रबंध किए गए हैं और पहले से पुलिस वैरीफिकेशन करने वाले आवेदनकर्ता पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए दो-तीन दिन के बाद बिना किसी रुकावट से अपने पासपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर फिरोजपुर, फरीदकोट तथा श्री मुक्तसर साहिब आदि ज़िलों से आए लोगों ने बताया कि आनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की सुविधा के कारण उनको बड़ी आस मिली है।