सियाटल में लापता पंजाबी महिला इन्द्रजीत कौर का शव लेह से बरामद

सियाटल, 3 अप्रैल (हरमनप्रीत सिंह) : सियाटल के फैडरलवेय सिटी की निवासी इन्द्रजीत कौर (57) पत्नी ज्ञान सिंह जो गत 26 मार्च से लापता थी। गत शनिवार उसका शव घर से लगभग 2 कि.मी. की दूरी पर लेह से पुलिस को बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब के होशियारपुर शहर से सम्बन्धित इन्द्रजीत कौर जो लगभग 32 वर्षों से यहां अपने परिवार के साथ रह रही थी। गत दिवस घर से सुबह के समय लापता हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी व पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने डॉग स्कॉट की भी सहायता ली व अंत में इन्द्रजीत कौर का शव गत 30 मार्च शाम को पुलिस ने बरामद कर लिया व परिजनों को सूचित कर दिया। पांच दिन की तालाश के बाद पुलिस को शव ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई। मृत्यु किस तरह हुई, यह अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया है व मृत्यु के कारणों की रिपोर्ट एक सप्ताह बाद मिलेगी। इन्द्रजीत कौर अपने पीछे अपने पति व दो लड़के जो यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं, छोड़ गई है। आज जैसे ही शव मिलने का समाचार मिला तो सियाटल के पंजाबी भाईचारे में शोक की लहर दौड़ गई। इन्द्रजीत कौर के भाई जसविन्द्र सिंह ने बताया कि इन्द्रजीत कौर का अन्तिम संस्कार सैंट्रल एवेन्यू कैंट के फ्यूनल होम में 8 अप्रैल रविवार 11 बजे किया जाएगा व अन्तिम अरदास गुरुद्वारा सिंह सभा रैंटन में दोपहर 2 बजे होगी।