सीमा पार मोहम्मद ज़करिया हरचरन सिंह मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित

अमृतसर, 7 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़) : पंजाबी साहित्य तथा भाषा प्रति विशेष सेवाएं देने वाले मोहम्मद जकरिया आफताब को गत दिवस हरदर्शन मैमोरियल इंटरनैशनल ट्रस्ट कनाडा द्वारा भाई साहिब हरचरण सिंह मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोहम्मद जकरिया को यह अवार्ड स. जैतेग सिंह अनंत द्वारा अपनी आपबीती बारे लिखी किताब ‘मोती पंज दरियावां दा’ के पाकिस्तान के ज़िला कसूर की तहसील चुनिआं के गांव चक्क नम्बर 17 में करवाए गए समारोह मौके दिया गया। इस मौके मोहम्मद जकरिया आफताब ने बताया कि स. अनंत स्वस्थ न होने कारण समारोह का हिस्सा नहीं बन सके। जबकि इस मौके पंजाबी यूनिवर्सिटी लाहौर से पंजाबी विभाग की प्रमुख डा. नबीला रहमा, पूर्वी पंजाब के प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. आशिक रहील, प्रो. स. कल्याण सिंह कल्याण, उमर आदल, चेयरमैन चौधरी मोहम्मद सादिक अरादी, मातृ भाषा के प्रचारक दिल मोहम्मद, पंजाबी के कवि मोहम्मद आसिफ, पंजाब टैक्नीकल कालेज कोट राधा किशन के प्रिंसीपल चौधरी करामत अली, चौधरी उसमान भट्ठा खिसत, शौकत अली नंबरदार, राधा राम से नदीम अब्बास सहित गवर्नमैंट हाई स्कूल चक्क नम्बर 17 के अध्यापक, क्षेत्र की नामवर शख्सियतें तथा गांव निवासी मौजूद थे।