रोहिंग्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से 4 हफ्ते में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है

नई दिल्ली  09 अप्रैल -रोहिंग्या मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार सप्ताह के भीतर रोहिंग्या मामले में व्यापक आंकड़े पेश करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि कितने रोहिंग्या शरणार्थी हरियाणा के मेवात और फरीदाबाद कैंपों में बसे हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि किस तरह की उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।