आरक्षण के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान, कई स्थानों पर कर्फ्यू 

नई दिल्ली, 10 अप्रैल - एससी/एसटी एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में दो अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया था। वहीं आरक्षण के विरोध में आज भारत बंद बुलाया गया है। इस बंद को लेकर देश के सभी राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सख़्ती रखने के लिए कहा है। कई राज्यों में भारत बंद के चलते धारा 144 लागू की गई है। इस बंद के दौरान देश के कई शहरों जैसे भिंड और मुरैना में हिंसा होने की ख़बर है, जहां कि  कर्फ्यू लगा दिया गया है और आरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी है।