खेल मंत्री ने पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (वार्ता): केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सोमवार को यहां एक समारोह में सरकार की नीति के अनुसार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। राठौर ने नौ खेलों के 56 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किये। स्वर्ण विजेता को 30 लाख रुपये, रजत विजेता को 20 लाख और कांस्य पदक विजेता को 10 लाख रुपये दिए गए। ज्यादा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उसी हिसाब से पुरस्कार राशि दी गई। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वीडन में विश्व टेबल टेनिस में व्यस्त होने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सके वरना दो गोल्ड सहित सहित चार पदक जीतने वाली खिलाडी मणिका बत्रा के हाथों में सबसे बड़ा चेक होता। सरकार की राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पुरस्कार योजना के हिसाब से मणिका को कुल 67.50 लाख रुपये मिलने हैं जो उन्हें बाद में दिए जायेंगे। फिलहाल समारोह में सबसे बड़ा चेक महिला निशानेबाज तेजस्विनी सावंत के हाथों में आया जिन्हें व्यक्तिगत स्वर्ण और रजत पदक के लिए कुल 50 लाख रुपये मिले। बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण के लिए कुल 45 लाख और किदाम्बी श्रीकांत तथा पीवी सिंधू को 35-35 लाख रुपये मिले। स्वर्ण विजेता पहलवान सुशील कुमार और महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को 30-30 लाख रुपये मिले। सम्मानित होने खिलाड़ियों में मीराबाई चानू, नीरज चोपड़ा, सुमित मलिक, विनेश फोगाट, राहुल अवारे, दीपिका पल्लीकल, सौरव घोषाल, विकास कृष्णन, गौरव सोलंकी, मनु भाकर, जीतू राय, हीना सिद्धू और अन्य खिलाड़ी शामिल थे। सम्मान समारोह में भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डा नरेंद्र ध्रुव बत्रा भी मौजूद थे।