सीमा पर संदिग्ध गतिविधि दिखने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट

जम्मू, 14 मई (भाषा/ सूरज पंगौत्रा) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि दिखने के बाद यहां हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 19 मई को होने वाले राज्य के दौरे से पहले यह घटना हुई है। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बल अगले तीन-चार दिन तक ‘घेराबंदी और तलाशी अभियान’ जारी रखेंगे। कठुआ के पुलिस अधीक्षक श्रीधर पटेल ने कहा, ‘बीएसएफ के कर्मियों ने सीमा पर लगी बाड़ से कुछ दूरी पर (पांच) संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी। इस आधार पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।’ उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और अगले तीन-चार दिन तक तलाशी अभियान जारी रहेगा। अतिरिक्त चौकियों की स्थापना की गई है और राजमार्गों पर नज़र रखी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि सेना हेलीकॉप्टरों के जरिए सर्वेक्षण कर रही है और अब तक कुछ भी नहीं मिला है। कठुआ, साम्बा और जम्मू ज़िलों में राजमार्गों के पास सुरक्षा प्रतिष्ठान अलर्ट पर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाड़बंदी जस की तस है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।