श्रीनगर की झेलम नदी में नाव पलट जाने की घटना पर फारुख़ अब्दुल्ला का बयान
जम्मू कश्मीर, 16 अप्रैल - श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट जाने की घटना पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, "उन खानदानों पर क्या असर होगा जिनके बच्चे इस कश्ती में सवार थे। मैं सरकार से सवाल करूंगा कि जो पुल वहां बन रहा था उसे आज तक पूरा क्यों नहीं किया गया...आज उन्हें होश आना चाहिए कि कितनी जिन्दगी उन्होंने खत्म कर दी हैं। सरकार अब दौड़ेगी पर उसका फायदा क्या है?...इसकी जांच होनी चाहिए।"
#श्रीनगर की झेलम नदी में नाव पलट जाने की घटना पर फारुख़ अब्दुल्ला का बयान